Happy Diwali Wishes in Hindi अर्थात “दिवाळी की हार्दिक शुभकामनायें” इस प्रकार के लेख मे हम दिवाली की हार्दिक शुभकामनायें, दिवाली के शुभ संदेश, दिवाली के छायाचित्रे, ये सब हम हमारी अपनी प्यारी हिंदी भाषा मे देखेंगे | ये दिवाली की हार्दिक शुभकामनायें (Diwali Wishes in Hindi), दिवाली के शुभ संदेश (Diwali SMS in Hindi), दिवाली के छायाचित्रे ( Diwali Images), दिवाली शुभकामनायें बॅनर, दिवाली की हार्दिक शुभकामनायें बॅनर ये सब कुछ आप Whatsapp, Facebook, Instagram, Pinterest इन जैसे Social media network पर share कर सकते हैं |
दिवाली की हार्दिक शुभकामनायें |
दिवाली का उत्सव हैं सबसे बडा, जो सबको आनंद देता है और हमारी जिंदगी को खुशियों से भर देता है| ऐसी प्यारी दिवाली की आप सबको हार्दिक शुभकामनायें |
दिवाली का दीप जैसे फैलाता हैं सभी जगह पर तेज, वैसे ही आपका जीवन तेजोमय बनता जाए| यही है मेरी और से आपको दिवाली की बहोत – बहोत शुभकामनायें |
दिवाली – यह उत्सव हैं झगमगते दियों का | यह उत्सव हैं तेज का | यह उत्सव हैं, एक – दुसरे मे प्यार बाटनेका और प्यार बढाणेका | यह उत्सव हैं मनपसंद पंचपक्वांन्नोका | ऐसी अनोखी दिवाली की आप सबको हार्दिक शुभकामनायें |
दिवाली के शुभ संदेश
दिवाली का दीपक भर देता है, वातावरण तेज, उल्लास, उमंग और सुंदरता से | आपका जीवन भी ऐसे ही तेज, उल्लास, उमंग और सुंदरता से भर जाए | आपके जीवन के सभी दुख, कष्ट और अनर्थ मिट जाए | यही है, मेरी ओर से आप सबको दिवाली की हार्दिक शुभकामनायें |
हर एक साल नयी रंगो की उमंग के साथ आती है दिवाली | इन नये नये रंगो से खिल जाती हैं सभी दिशाये | ऐसी जगमगाती दिवाली आपके कर्तृत्व को ओर भी बढाते रहे | ऐसे नई – नई रंगो से जीवन मे खुशहाली लाने वाली दिवाली की आप सबको हार्दिक शुभकामनायें |
दिवाली के सभी दिन होते हैं बहुत शुभ | ये बनाती हैं, हमारी जिंदगी शुभदायी और मंगलदायी | ऐसी दिवाली के पावन अवसर पर दीपक के ज्योती जैसे आपका जीवन का प्रकाश भी बढता रहे और आपकी कर्तृत्व की खुशबू सभी जगह पर फैलती रहे, यही है मेरी ओर से आप सभी को दिवाली की हार्दिक शुभकामनायें |
ये भी देखिये 👌🎊🎉 – दिवाली शुभेच्छा, बॅनर, फोटोज्, स्टेटस, ग्रिटींग्ज मराठीमध्ये
Happy Diwali Wishes in Hindi
दीपावली की ज्योत जगमगाती हैं संपूर्ण जीवन, फटाकों की आवाज झुम उठता है आसमान | ऐसी खिलखिलाती दिवाली आपके घर को भर दे खुशियोंसे यही है आपके और आपके परिवार को दिवाली की हार्दिक शुभकामनायें |
दिवाली का फराल रहता है बहोत खास, जिसमे हैं लड्डू, करंजी, चकली, चिवडा, फरसाण, शंकरपाळी और अनारसे बहोत खास | ऐसी खास दिवाली की आप जैसे खास लोगो को हार्दिक शुभकामनायें |
जैसे रंगोली मे रहते हैं, अलग – अलग प्रकार के रंग | ऐसे ही आपकी जिंदगी अलग – अलग प्रकार के खुशी के रंगो से भर जाये | यही है मेरी ओर से आप सभी को दिवाली की हार्दिक शुभकामनायें |
Happy Diwali SMS in Hindi
अलग – अलग रंगो की होती हैं रंगोली, जिसमे होता है प्यारा सा दीप, उसको सजाया जाता है फुलो की पणखुडियों से, वैसे ही आपका जीवन भर जाये खुशियो की रंगो से | दिवाली की हार्दिक शुभकामनायें |
दिवाली – ये उत्सव हैं, दियोंका. ये उत्सव हैं, रिश्तेदारों मे प्यार बढाणेका. ऐसी हमारी आपनी प्यारी दिवाली की आप सभी को हार्दिक हार्दिक शुभकामनायें |
दिवाली – ये अनोखा उत्सव हैं 5 दिन का. जो खुशी फैलाता हैं और जीवन भर देता है आनंद और उत्साह से. ऐसी प्यार भरी दिवाली मां महालक्ष्मी की कृपाशीर्वाद से आप सभी के घर में सुख, शांती, आनंद और समृद्धी लाये यही आपको दिवाली की हार्दिक हार्दिक शुभकामनायें |
Happy Diwali Wishes for Friends in Hindi
आप जैसे प्यारे दोस्त हमारे साथ हैं, तभी तो हमारा जीवन खुशी से भरा हुआ हैं | इस दिवाली के पावन अवसर पर आपका घर खुशियो से भर जाये | यही है मेरी ओर से आप के संपूर्ण परिवार को हार्दिक शुभकामनायें |
आप हमारे दोस्त सबसे खास. इसलिये तो हमारी जिंदगी है सबसे खास. ऐसे हमारे प्यारे दोस्त को दिवाली की इस अनोखे त्योहार पर हार्दिक हार्दिक शुभकामनायें |
दिवाली का त्योहार हैं सबसे आनंददायी और सुखदायी | ऐसी प्यारी दिवाली आपके घर में ढेरो सारी खुशिया लाये | यही है आप जैसे प्यारे दोस्त को दिवाली की हार्दिक – हार्दिक शुभकामनायें |